एटा ब्रेकिंग

एटा- जलेसर तहसील कस्बे में व्यापारियो ने एसडीएम जलेसर भावना विमल और विधायक संजीव दिवाकर को सौपा ज्ञापन,
ODOP मे शामिल जलेसर के घुंघरू घंटा व्यापारियों ने जीएसटी के छापेमारी का किया विरोध,
व्यापारियों ने फैक्ट्री बंदकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान,
व्यापारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ज्ञापन एसडीएम भावना विमल और MLA संजीव दिवाकर को को सौंपा,
छापेमारी से घुंघरू उद्योग की बिक्री पर भारी असर पड़ा है-ज्ञापन
बताया जा रहा है कि जलेसर के पीतल व्यवसाय से 10000 कारीगर जुड़ा हुआ है-ज्ञापन
हड़ताल होने से कार्यक्रम और अन्य लोगों पर पड़ेगा बड़ा असर-ज्ञापन
प्रतिष्ठान व सभी कारीगरों ने 500 से अधिक भट्ठियों को अनिश्चितकालीन तक के लिए किया बंद-ज्ञापन