
ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़
कुचेसर चौपला मार्ग पर पानी व गड्ढों की मरम्मत शुरू
हापुड़ के कुचेसर चौपला मार्ग पर पर जगह सड़क धंसने,गड्ढे होना व बरसात के गन्दे पानी से लोगों को परेशानी हो रही थी। न्यूज़ इंडिया फर्स्ट ने 13 जुलाई को इस समस्या को प्रमुखता से प्रसारित किया। खबर प्रसारण के 2 घण्टे के भीतर ही विभाग हरकत में आ गया।विभाग ने तुरंत निरीक्षण टीम को मौके पर भेजा। टीम ने सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों की जांच की। दो घण्टे के भीतर विभाग ने रोड़ी-बजरी मंगवाकर गड्ढों को भरना शुरू कर दिया। सड़क किनारे भी बजरी डाली गई है।तथा पानी को टैंकर में भरकर दूर फेका गया। जिससे यातायात सुचारू होगा। बारिश के मौसम में दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा।।
आपका अपना
पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार