
कासगंज। मंडल कासगंज देहात के तिलसई खुर्द में भाजपा जिला मंत्री रामनिवास राजपूत ने कार्यकर्ताओं और कासगंज देहात मंडल क़े अध्यक्ष रणजीत सिंह क़े साथ पौधारोपण किया। जिला मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम महाअभियान के तहत पौधारोपण करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पेड़ जरूर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा पेड पौधों से पर्यावरण स्वच्छ होगा। एक पेड़ मां के नाम का सार प्रतीकात्मक भाव है, अपनी मां के नाम से पौधा जरूर लगाना है, पेड़ जीवन साथी होते हैं और एक मां की तरह अगली पीढ़ी को पोषण सुरक्षा और भविष्य प्रदान करते हैं। इस अवसर पर लवकुश राजपूत, मनोज कुमार, सुनील कुमार, लोकेश राजपूत, रन सिंह, प्रेम सिंह मौजूद रहे।