
सिन्दरी , धनबाद ।12 जुलाई को भाकपा माले सिन्दरी के तत्वावधान मे कामरेड मिथिलेश सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन बिरसा परिसर मे किया गया।
शोकाकुल माले कार्यकर्ताओ ने अपने शोक संदेश मे कहे कि कामरेड मिथिलेश सिंह मासस के संस्थापक सदस्य और माले मे मर्ज होने के बाद पार्टी के एक मजबूत कड़ी के रूप मे खड़े थे।इनके योगदान को माले कार्यकर्ताओ को आजीवन स्मरण रहेगा ।
कामरेड ए के राय इनके प्रेरणास्रोत थे इसलिए संघर्ष इनके जीवन का मुख्य आधार बन गया था इसलिए इन्हे संघर्ष के नायक कहा जाय तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी।
उपस्थित सभी साथियो ने पुष्प अर्पित कर लाल सलाम अर्पित किए
शोक व्यक्त करने वालो में
सुरेश प्रसाद, राजीव मुखर्जी, सागर मंडल, दशरथ ठाकुर, सहदेव देव सिंह,सुभम सिंह, विरिन्चि महतो, जितू सिंह, नरेश सिंह, गोपाल महतो, मनोज कुमार, राजेश मुखर्जी, जेपी सिंह रघु यादव,विजय राम ,अर्जुन ढिवर,शंकर वाउरी, जितेन्द्र धीवर के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।