एटा ब्रेकिंग

एटा में कॉलेज के प्रबंधक पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप एटा जिलाधिकारी एवं SSP से की गई शिकायत
कॉलेज प्रबंधन के द्वारा कृषि योग भूमि को कृषकों को पट्टे पर उठाकर सारा रुपया हड़पने का लगा आरोप।
अलंकार योजना के तहत विद्यालय को मिले अनुदान राशि को प्रबंधक उक्त रुपए को गबन करने की कोशिश में है… श्याम सुंदर मिश्रा
प्रबन्धक ने रूपया बैंक खातों में जमा करने एवं बिना प्रबन्ध समिति की बैठक किये 16 में से 5 अध्यापकों के स्थानांतरण नियम विरूद्ध किये .. श्याम सुंदर मिश्रा
शिकायतकर्ता श्याम सुंदर मिश्रा ने डीएम प्रेम रंजन सिंह को एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई हेतु शिकायत की है
पूरा मामला तहसील सदर क्षेत्र के अंतर्गत एल पी पी एस कॉलेज अचलपुर का है