
देहरादून/उत्तराखंड:
10 जुलाई, 2025 को भारतीय मीडिया फाउंडेशन (BMF) उत्तराखंड कमेटी की मासिक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार और मीडियाकर्मियों के कल्याण से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। यह जानकारी BMF न्यूज़ नेटवर्क के ब्यूरो चीफ कृष्ण माधव मिश्रा की एक खास रिपोर्ट में दी गई।
बैठक का मुख्य आकर्षण केंद्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय सलाहकार परिषद, भारतीय मीडिया फाउंडेशन के श्री कृष्ण माधव मिश्रा द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को उनके आधिकारिक अथॉरिटी लेटर और आईडी कार्ड का वितरण रहा। यह कदम संगठन की पारदर्शिता और पदाधिकारियों की आधिकारिक पहचान को सुदृढ़ करेगा।
बैठक के दौरान, संगठन विस्तार की रणनीतियों पर विशेष जोर दिया गया। इसके तहत, उत्तराखंड राज्य में मीडिया कल्याण बोर्ड को लागू करने की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई, जो राज्य के मीडियाकर्मियों के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। इसके अतिरिक्त, राज्य भर में जिला समन्वय समितियों के गठन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया ताकि जमीनी स्तर पर संगठन की पहुँच और प्रभाव को बढ़ाया जा सके। सभी मुद्दों पर सर्वसम्मति से आगे की रणनीति पर कार्य करने की सहमति बनी।
इस सफल बैठक में कई प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें श्री वीरेंद्र कुमार वर्मा जी (प्रदेश अध्यक्ष), श्री मुन्ना चौबे जी (महासचिव), श्री मदन मोहन शर्मा जी (जिला अध्यक्ष, सांस्कृतिक फोरम), श्री मुकेश कुमार सिंह जी (जिला सचिव, उधम सिंह नगर), श्री प्रमोद कुमार तिवारी जी (प्राथमिक सदस्य), श्री बालकरन सिंह जी (प्राथमिक सदस्य) और श्री दुली चंद जी (प्राथमिक सदस्य) प्रमुख थे। इन सभी सदस्यों ने मिलकर बैठक को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड कमेटी के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह बैठक उत्तराखंड में मीडिया फाउंडेशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुई।कृष्ण माधव मिश्रा