बृजेश पाठक शर्म करिये!

फतेहपुर के बकेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने सड़क पर एक महिला ने नवजात शिशु को जनम दिया
क्योंकि अस्पताल पर ताला लटक रहा था।
महिला घंटों सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़पती रही लेकिन कोई सुनने वाला नहीं।
ब्रजेश पाठक को तुरंत इस्तीफा दें देना चाहिए क्योंकि विभाग चलाना लाठी चलाने के समान नहीं है…..धरती पर ऐसा DCM पहला होगा जिसके रहते… मरीज तड़प रहें है ओर DCM ब्रजेश पाठक आनंद लें रहें है….