
एटा 10जुलाई।विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ती नगर पर किया गया बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान की।बैठक मे 14 जुलाई से प्रारंभ होने वाले श्रावण मास के प्रथम सोमवार को कावड़ यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
श्री चौहान ने कहाँ कि कावड़ यात्रा 14 जुलाई से प्रारंभ होने जा रही है तथा सावन का महीना हिन्दू समाज के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि सावन मास देवाधिदेव महादेव की पूजा-अर्चना का माह माना जाता लेकिन फिर भी अंडे मीट बिरयानी के ठेले रेलवे रोड जनता दुर्गा मंदिर के सामने दिखाई देते हैं देखने में आता है कि लोग अंडे के ठेलो पर पर शराब पीते हैं तथा सड़कों पर लड़ते हैं गाली गलौज करते हैं जिसको किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा जबकि मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट आदेश हैं कि सावन के महीने में मीट अंडा बिरयानी सभी पूर्णत प्रतिबंधित रहेंगे उसके बावजूद भी खुलेआम बिकता है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मै जिलाधिकारी महोदय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा के सानिध्य एटा से मांग करता हूँ कि सावन के महीने में अंडा बिरयानी मीट के ठेले तथा शराब की दुकानें पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किए जाएं तथा आईटीआई कालेज कासगंज रोड पर खुलेआम मीट की दुकानें खुली रहती हैं जिसकी सूचना मैने स्वयं इंस्पेक्टर कोतवाली देहात को दी उसके बावजूद भी मीट के खोखे बन्द नहीं कराये जव कि पूर्व में इंस्पेक्टर रहे अमित कुमार ने बिल्कुल भी मीट के खोखो को खुलने नहीं दिए थे और ना ही अव कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे रोड के अन्डर पास के पास चल रहे मीट के खोखे बन्द करा दिये तथा आज तक खुलने नहीं दिये।लेकिन कोतवाली देहात के मौजूदा इंस्पेक्टर क्यों नहीं रोक पा रहे हैं समझ से परह है।मेरा इंस्पेक्टर कोतवाली देहात से आग्रह है कि वह माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशों का कड़ाई से पालन कराये।
बैठक में,मुकेश राठौर,आशीष कुमार, जितेंद्र कुमार, दिलीप शर्मा, हर्ष राठौर, आक्रोश सिंह,अतुल कुमार, अबनेंद्र राजपूत,मोहित हिमांशु वर्मा,आदि उपस्थित थे ।