
एटा यातायात प्रबंधन श्रावण मास/कांवड़ मेला जनपद एटा दिनांकः-10.07.2025 सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है विगत वर्ष की भाँति इस वर्ष श्रावण मास / कांवड़ मेला पर्व दिनांकः 11.07.2025 से प्रारम्भ होकर 09.08.2025 तक मनाया जायेगा। इस पर्व पर विभिन्न जनपदों राज्यों से भारी संख्या में कॉवडिया जनपद कासगंज के सोरोंजी घाट से गंगाजल लेकर शिव मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है। अधिकांश कावड़ियों को आवागमन जनपद एटा से होता है। अतः इस पर्व को दृष्टिगत रखते हुये दिनांकः 11.07.2025 से 09.08.2025 तक जनपद एटा की यातायात व्यवस्था निम्नवत रहेगी।
विशेष तिथियों पर डायवर्जन प्लान पूर्ण रूप से लागू रहेगा- दिनांकः 14,21,23,28 जुलाई व 4,9 अगस्त
डायवर्जन-
- कानपुर, मैनपुरी की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन आर०टी०ओ० ओवर ब्रिज वाईपास से अपने गन्तव्य को जायेगें
- अलीगंज व फर्रुखाबाद की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कुसाडी वाईपास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
- शिकोहावाद, जसराना, की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन चपरई मोड से सकीट होते हुये अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
- आगरा, टूण्डला की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन रजावली चौराहा से सकरौली, जलेसर होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
- अलीगढ़ की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन चौथा मील वाई पास से अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
- कासगंज की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन पूर्णरूप से बन्द रहेगें।
- सहावर, गंजडुन्डवारा की तरफ से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन वाई पास होकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेगें।
- (जलेसर, अवागढ़) आगरा रोड से आने वाले भारी/लोडिंग वाहन कैंटर ट्रक, डीसीएम आदि पूर्णरूप से बन्द रहेगें व हल्के वाहन जावड़ा नहर पुल से वाईपास के लिये जायेगें।