
आगरा ब्रेकिंग,,,,,,,,,,,थाना जगदीशपुरा रोड के टीआरएस मॉल का मामला ।
आवास विकास परिषद द्वारा टीआरएस मॉल में दुकानों पर चश्मा किए गए नोटिस में नहीं दी गई है कोई तारीख ।
बिल्डर और आवास विकास प्राधिकरण के बीच के विवाद में दुकानदारों का हो रहा है उत्पीड़न ।
दबंग बिल्डर संतोष गुप्ता ने बोदला स्थित जिस जमीन पर टीआरएस मॉल बनवाया है उसकी नहीं कराई है कंपाउंडिंग ।
पूर्व में भी आवास विकास परिषद द्वारा संतोष गुप्ता द्वारा टीआरएस मॉल में बनाई गई दुकानों को किया गया था सील दबंग बिल्डर संतोष गुप्ता ने दुकानों पर लगी सील के ताले तोड़कर आवास विकास परिषद के नियमों का किया था उल्लंघन ।
टीआरएस मॉल के व्यापारियों ने आवास विकास परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा ।
आवास विकास परिषद के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश ।
टीआरएस मॉल में बनी 27 दुकानों पर आवास विकास परिषद ने किया नोटिस चस्पा ।
आवास विकास परिषद ने व्यापारियों को 7 दिन का ध्वस्तिकरण का दिया अल्टीमेटम ।
आवास विकास परिषद ने अवैध निर्माण को लेकर नोटिस किया है चस्पा ।
व्यापारियों ने एकजुट होकर आवास विकास परिषद के खिलाफ दिया सांकेतिक धरना ।
सभी व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद कर आवास विकास परिषद के खिलाफ की नारेबाजी ।
आवास विकास परिषद द्वारा दबंग बिल्डर संतोष गुप्ता के खिलाफ कराया जा रहा है मुकदमा दर्ज ।
दबंग बिल्डर संतोष गुप्ता ने दुकानदारों को गुमराह कर बेची थी टीआरएस मॉल में दुकाने ।
टीआरएस मॉल में दुकान खरीदने वालों में किसी ने लोन तो किसी ने कर्ज लेकर खरीदी थी दुकाने कौन करेगा उसकी भरपाई ।
टीआरएस मॉल में दुकान खरीदने वाले कर्ज में डुवे दुकानदारों के साथ भविष्य में दुकान जाने से हुई कोई अप्रिय घटना तो आखिरकार कौन होगा उसका जिम्मेदार ।