
कासगंज ! पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ढोलना पर दिनाँक 03-07-2025 को वादिया की लिखित तहरीर के आधार पर उसकी ननद को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व उसकी हत्या किये जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 300/2025 धारा 85/82(2)/115(2) बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि0 पंजीकृत कर विवेचना की गयी जिसके क्रम में आज बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना ढोलना पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त सुभाष पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम नगला ढक थाना ढोलना को भगवन्तपुर भट्टे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।