
कासगंज,मुकद्दमे की तारीख करने जा रहे युवक का अपहरण: दो गिरफ्तार: अपृहत सकुशल बरामद।
थाना सिढपुरा के अंतर्गत ग्राम गढ़ी बैंदुला थाना बागवाला जनपद एटा निवासी नरसिंह पाल उर्फ नरसी का नामजद लोगों ने उस समय अपहरण कर लिया जब वह मुकदमे की तारीख करने एटा कोर्ट जा रहा था। तथा 07 जुलाई को सुबह 8.30 बजे ग्राम बकावली में वाहन का इन्तजार कर रहा था।नरसी के भाई प्रमोद पुत्र देशराज की तहरीर पर थाना सिढपुरा में मुअसं 198/2025 धारा 140(1)/ 115(2)/ 191(2) बी एन एस पंजीकृत कर विवेचना आरंभ की गई।
घटना की गंभीरता पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा क्षेत्राधिकारी पटियाली संतोष कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसने नगला खेमी में डामर रोड पैट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर दो अभियुक्त गणों कृपाल उर्फ झब्बू निवासी गढी बैंदुला , थाना बागवाला जनपद एटा और शिवम् पुत्र तेजपाल निवासी लोधी पुरम ,पीपल अड्डा , थाना कोतवाली नगर ,एटा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ,इन लोगों ने पुलिस को बताया कि नरसी के परिवार से तीन वर्ष पूर्व झगड़ा हो गया था व पुरानी रंजिश चल रही थी इसी को लेकर कृपाल और उसके साथियों द्वारा ग्राम बकावली से नरसिंह पाल को उठाकर एटा ले गए ताकि वह मुकदमे की तारीख न कर पाए और मुकद्दमा खारिज हो जाए।