
एटा,जिलाधिकारी महोदय एटा के निर्देशों के अनुपालन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा सहायक आयुक्त खाद्य के नेतृत्व / निर्देशन में आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य व पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम हेतु ICDS जैथरा व शीतलपुर का किया औचक निरीक्षण करते हुए सर्विलांस नमूने संगृहीत कर जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किये गए। जिसका विवरण निम्न अनुसार है:-
ICDD केंद्र जैथरा
- चना दाल
- फोर्टिफाइड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल
- फोर्टिफाइड दलिया
*ICDS *केंद्र शीतलपुर* - फोर्टिफाइड गेहूं दलिया
- फोर्टिफाइड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल
- चना दाल
प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत आवश्यक विधिक कार्यवाही सम्पादित की जाएगी। कार्यवाही में श्री विमल कुमार, व श्रीमती पूनम,खाद्य सुरक्षा अधिकारी सम्मिलित रहे।*डॉ. चमन लाल* *सहायक आयुक्त(खाद्य)* *एटा*