
मथुरा (उत्तर प्रदेश) में होमगार्ड ने डीएम और एसएसपी का रास्ता रोक दिया-
डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुड़िया पूर्णिमा पर लगने वाले मेले के निरीक्षण के लिए परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा में जा रहे थे। इस दौरान होमगार्ड ने उन्हें रोककर बताया कि इस मार्ग पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित है
एसएसपी ने अपना परिचय दिया, लेकिन होमगार्ड नियमों पर अडिग रहा और जाने नहीं दिया। इसके बाद डीएम और एसएसपी ने नियमों का सम्मान करते हुए अपना रास्ता बदल लिया
एसएसपी ने अपनी मीटिंग में होमगार्ड को पुरस्कृत करने की घोषणा की है