
उत्तराखंड में मानसून की बारिश जमकर बरस रही है। जिसका क्रम आज भी जारी रहेगा। भारी बारिश से चलते केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं। यमुनोत्री हाईवे सिलाई बैंड के पास एक हफ्ते से बंद हैं। जिस पर वैली ब्रिज बनाकर सुचारु करने की कोशिश की जा रही है।
चमोली जनपद में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बदरीनाथ हाईवे उमट्टा में पहाड़ी से मलबा आने के चलते बाधित है। मौसम विभाग की मानें तो पर्वतीय जिलों में आज भी भारी बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।