
सोनभद्र
डाला/चोपन – नाबालिक बेटी को शादी का झांसा देकर बलात्कार कर जबरदस्ती घर में रख लेने व परिजनों द्वारा बेटी से मिलने जाने पर आरोपी द्वारा न मिलने देना और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देने को लेकर नाबालिक बेटी की मां ने आरोपी के खिलाफ चोपन पुलिस को दिए गए तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
चोपन पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक बीते सोमवार को थाना चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिल्ली मारकुंडी के एक टोले की एक महिला द्वारा थाना चोपन पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बिल्ली मारकुंडी गांव के टोला सेमरहवा क्षेत्र का रहने वाला विपक्षी शहजाद पुत्र रियाज अंसारी दिनांक 16.03. 25 को अपने घर बुलाकर शादी का झांसा देकर जबरदस्ती बलात्कार किया व तभी से अपने घर पर रखा है और जब मैं व मेरे परिवार वाले अपने लड़की से मिलने जाते हैं तो मिलने नहीं देता है वह जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान माल की धमकी देता है आवेदिका के मिले तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चोपन पुलिस ने मु0अ0सं0 227/2025 धारा 65(1), 127(2), 352, 351(3) बीएनएस व 3/4 पॉस्को एक्ट व 3(2) (v), 3(1) द, 3(1) ध, SC/ST एक्ट बनाम शहजाद उपरोक्त पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, अभियुक्त शहजाद उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर विधि कार्रवाई की जा रही है ।