पिछले 24घंटे से आधा शहर अंधेरे में डूबा संविदा कर्मचारी हड़ताल पर बैठे उपभोक्ता एक एक बूंद पानी को तरसे

ब्रेकिंग फतेहपुर
भीषड़ गर्मी आते ही जनपद फतेहपुर की बिजली व्यवस्था चरमराई पिछले 24घंटे से आधा शहर अंधेरे में डूबा है जिम्मेदार फोन नहीं उठाते। पावर हाउस बंद करके कर्मचारी हुए गायब संविदा कर्मी बैठे है हड़ताल पर आखिर जनता को गर्मी से कैसे मिलेगी निजात लोग गर्मी से परेशान हैं बच्चे गर्मी से बिलख रहे बिजली न होने से एक एक बूंद पानी को तरस रहे शहर वासी।पावर हाउस के नंबर स्विच ऑफ बता रहे। शहर वासियों में बिजली व्यवस्था को लेकर भारी आक्रोश है। आखिर कब तक शहर वासियों को बिजली की अघोषित कटौती की मार झेलने पड़ेगा आखिर कब तक जनपद फतेहपुर की विद्युत व्यवस्था बहाल होगी???????
आखिर कब जिम्मेदारों के फोन उठेंगे और कब पावर हाउस के मोबाइल स्विच ऑन होंगे?????