
मथुरा में परिक्रमा मार्ग पर ई-रिक्शा से जा रहे डीएम और एसएसपी का रास्ता एक होमगार्ड ने रोक दिया. एसएसपी के परिचय देने पर भी वह अड़ा रहा. कहा कि इस रास्ते पर ई-रिक्शा प्रतिबंधित है. इस होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा देखकर डीएम और एसएसपी ने खुद रास्ता बदल गए और उसे सम्मानित करने का फैसला किया है. यह घटना मुड़िया मेले के दौरान हुई.
फर्ज के लिए DM-SSP के सामने अड़ गया होमगार्ड, दोनों का रोक दिया रास्ता; फिर जो हुआ…
मथुरा में डीएम और एसएसपी
भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा में रविवार को एक होमगार्ड ने डीएम और एसएसपी का रास्ता रोक लिया. घटना के वक्त ई-रिक्शा पर सवार डीएम और एसएसपी काफिले के साथ मुड़िया मेले के निरीक्षण के लिए निकले थे. एसएसपी ने होमगार्ड को अपना परिचय भी दिया, लेकिन होमगार्ड टस से मस नहीं हुआ. कहा कि यह सड़क ई-रिक्शा प्रतिबंधित है और आपका ही आदेश है. पहले आप आदेश बदलें, फिर आगे जाने दिया जाएगा. डीएम और एसएसपी ने जानबूझकर होमगार्ड से बहस करने की कोशिश की, लेकिन उसने कह दिया कि यहां से हटिए जाम लग रहा है.
आखिर तक होमगार्ड के अडिग रहने और ट्रैफिक चलाने में बिजी हो जाने पर डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने खुद रास्ता बदल लिया और आगे बढ़ गए. इस घटना से प्रभावित दोनों अधिकारियों ने होमगार्ड की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर उसे सम्मानित करने का फैसला किया है. मामला बागड़ी प्याऊं तिराहे के पास का है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों मुड़िया मेले पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए एसएसपी श्लोक कुमार ने इस सड़क पर ई-रिक्शा बैन कर दिया था. इस आदेश के पालन के लिए ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों और होमगार्ड को दिशा निर्देश दे दिए गए थे.
इसी बीच रविवार को खुद डीएम सीपी सिंह और श्लोक कुमार मेले का निरीक्षण करने निकल पड़े. ये दोनों अफसर तो खुद ई-रिक्शा में सवार हो गए, वहीं इनकी गाड़ियां पीछे-पीछे चल रही थीं. इस दौरान शहर में व्यवस्था ठीक मिली. जैसे ही इनका काफिला बागड़ी प्याऊं तिराहे के पास पहुंचा, वहां तैनात होमगार्ड ने इनका रास्ता रोक लिया. एसएसपी ने होमगार्ड को कहा कि जाने दो तो, होमगार्ड ने भी कहा कि कैसे जाने दूं, यह रास्ता ई-रिक्शा के लिए प्रतिबंधित है.
दोनों अफसरों ने थपथपाई होमगार्ड की पीठ
फिर एसएसपी ने कहा कि मैं खुद एसएसपी हूं, तो होमगार्ड ने भी कह दिया कि पहले आदेश बदल दीजिए, मैं नहीं रोकुंगा. होमगार्ड ने साफ कहा कि आदेश एसएसपी ऑफिस से आया और इस आदेश के खिलाफ जाकर वह इस रोड पर गाड़ी नहीं चलने दे सकता. डीएम और एसएसपी ने इस होमगार्ड से बहस करने की कोशिश की, लेकिन उसने भी कह दिया कि बहस ना करें, यहां जाम लग रहा है. यह सुनकर दोनों अधिकारी निरुत्तर हो गए. इसके बाद दोनों अधिकारियों ने होमगार्ड के कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और खुद रास्ता बदलकर वहां से चले गए.