
बरेली। आपको बताते चलें कि ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री और स्वामी रामभद्राचार्य मौसम के हिसाब से देखते हैं। बिहार में चुनाव होने वाले हैं। इसी सियासी माहौल में उन्होंने हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा कर दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां तक कह दिया है कि भारत अगर हिंदू राष्ट्र बना तो बिहार पहला हिंदू राज्य होगा। धीरेंद्र शास्त्री बिहार से भारत के हिंदू राष्ट्र कि शुरुआत करना चाहते हैं इसकी असल वजह बिहार का चुनाव है। वह इस तरह की बातें दो साल से कर रहे हैं, जनता ने समर्थन नहीं दिया।
मौलाना ने कहा कि रामभद्राचार्य कह रहे हैं कि भारत में जिस दिन 80 फीसद हिंदू आबादी हो जाएगी उस दिन भारत भगवा-ए-हिंद घोषित कर दिया जाएगा। उनको ये जानकारी नहीं है कि भारत सरकार के रिकॉर्ड के मुताबिक 19 फीसद मुस्लिम आबादी है और 81 फीसद गैर मुस्लिम आबादी है। उन्होंने भगवा-ए-हिंद का नारा गज़वा-ए-हिंद के मुकाबले में दिया है। वह भले ही भगवा-ए-हिंद का नारा लगा रहे हों मगर भारत के मुसलमानों ने गजवा-ए-हिंद के नारे को नकार दिया है।