
जलेसर (एटा)। जनपद में चल रहे ब्रह्द वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत थाना जलेसर में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। शनिवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव के नेतृत्व में “एक पेड़ माँ के नाम” तर्ज पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी ने स्वयँ पौधा लगाकर अभियान की शुरुआत की और सभी पुलिसकर्मियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। पुलिस बल के सभी सदस्यों ने भी एक-एक पौधा लगाकर परिसर को हराभरा बनाने में अपना योगदान दिया।थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राघव ने बताया कि वृक्ष हमें न केवल शुद्ध हवा देते हैं, बल्कि पर्यावरण को संतुलित रखने में भी सहायक हैं। “एक पेड़ माँ के नाम” जैसी पहल से लोगों में पर्यावरण के प्रति भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है।इस मौके पर थाना परिसर में नीम, पीपल, अमलतास, गुड़हल व अन्य छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए। वृक्षों की देखरेख और नियमित सिंचाई की जिम्मेदारी संबंधित कर्मचारियों को सौंपी गई है, ताकि सभी पौधे सुरक्षित रूप से विकसित हो सकें कार्यक्रम के दौरान सभी पुलिसकर्मी वृक्षारोपण के प्रति उत्साहित नजर आए और संकल्प लिया कि वे अपने जीवन में नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेंगे।(शिवम् सोलंकी –