पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह

*शहर कांग्रेस कमेटी एटा
आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार 7 जुलाई दिन सोमवार को कांग्रेस कार्यालय धान मिल वाली गली मे नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम से किया गया और समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री धीरेंद्र प्रसाद जी, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सत्या बहन जी जी , एटा शहर संगठन कोऑर्डिनेटर कु गौरांग चौहान जी श्री शिव आशीष तिवारी जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष ठाकुर अनिल सोलंकीजी द्वारा किया गया। माननीय मुख्य अतिथि ने नवगठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया। पदाधिकारियों को बहुत ही निष्ठा , लगन और ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया पूर्व विधायक श्री धीरेंद्र प्रसाद ने संकल्प पत्र पढ़कर समस्त पदाधिकारियों को उनके दायित्व और कर्तव्य की सामूहिक शपथ दिलाई ।
पूर्व राज्यसभा सांसद सत्या बहन जी ने कहा जी ने कहा ने कहा कि श्रीमती सोनिया गांधी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी के कुशल नेतृत्व में जननायक श्री राहुल गांधी जी के सामाजिक न्याय के सिद्धांत को समाहित करते हुए एवं श्रीमती प्रियंका गांधी बाड्रा जी के उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन के स्वप्न को पूर्ण करते हुए हम एक सशक्त संगठन का निर्माण करेंगे । शहर अध्यक्ष विनीत पाराशर वाल्मीकि ने कहा कि भाजपा शासन काल में किस तरह से समाज में नफरत फैलाई जा रही है संविधान को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है ऐसे दौर में कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और गांधीवादी सिद्धांतों को अपनाकर भी हम सब लड़ेंगे।
आज के पद ग्रहण एवं संकल्प समारोह में उपस्थित अतिथि
मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत राधा कृष्ण गुप्ता महेंद्र राजपूत अरुणेश गुप्ता डॉक्टर गीतम सिंह राजपूत तारा राजपूत रामकुमार सक्सेना आदर्श कुमार मिश्रा नैना शर्मा इंजीनियर सुरेंद्र कश्यप ज्योति सोलंकी एडवोकेट शिवगत उल्ला खान संजीव गुप्ता नेम दिवाकर गुंजन जैन दिनेश मिश्रा सोहेल खान वीरेश कश्यप डॉक्टर हारून खान ऋषि बघेल विनीत गुप्ता जितेंद्र सिंह सरिता अंबेडकर सुभाष सागर भोला गुप्ता लव यादव गौरव पाराशर ओमप्रकाश तोमर आमिर अली पुष्पेंद्र बघेल उमेश राजपूत प्रियांशु राजपूत रुखसाना बेगम धर्मेंद्र राजपूत जितेंद्र राजपूत फैजल हसन सानू हसन हीरा पाराशर पंकज गौतम राम रतन वाल्मीकि अभिषेक मिश्रा
विनीत पाराशर वाल्मीकि
शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एटा