
कब्जे से 20 ग्राम पीली धातु, चोरी के आभूषणों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 6 लाख 50 हजार/- रूपये नकद व 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी व 01 मोबाइल फोन बरामद
प्रयागराज। थाना करैली पुलिस व एसओजी नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा आईसीसीसी के सहयोग से थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-108/2025 धारा 331(4)/305(a) बी0एन0एस0 में प्रकाश में आये 04 अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिनमें से 03 अभियुक्तों 1. मुन्ना उर्फ हसनैन पुत्र लतीफ निवासी चकिया मन्ना मोड थाना धूमनगंज प्रयागराज, 2. सैफुल्ला उर्फ राइडर पुत्र बरकत उल्ला निवासी गढ़ी सराय चौक शाहगंज थाना शाहगंज प्रयागराज, 3. फहद अजीज पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज निवासी गौस नगर थाना करैली प्रयागराज को पुलिस मुठभेड़ में एलिना सिटी के पास थाना क्षेत्र करैली प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्त 4. गोपाल सोनी पुत्र राम चन्द्र सेठ निवासी ग्राम हनुमानघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर हाल पता पीपल गाँव थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को जोगीबीर रेलवे फ्लाईओवर के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 20 ग्राम पीली धातु, चोरी के आभूषणों को बेचने से प्राप्त रुपयों में से 6 लाख 50 हजार/- रूपये नकद व 01 अवैध देशी तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 मोटरसाइकिल, 01 स्कूटी व 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गयी तथा मु0अ0सं0- 118/2025 धारा 109 बी0एन0एस0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
वादी मुकदमा सुहेल तैय्यब पुत्र मो0 यासीन अंसारी निवासी जीटिबी नगर थाना करैली जनपद प्रयागराज द्वारा 02 जुलाई को थाना करैली पुलिस को सूचना दी गयी कि उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। उक्त सूचना पर थाना करैली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मु0अ0सं0-108/2025 धारा 331(4)/305(a) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया तथा घटना का सफल अनावरण करने हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया।
पुलिस मुठभेड़/गिरफ्तारी का विवरण-
सोमवार को पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान 01 बाइक सवार 03 व्यक्तियों को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु वे पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। सन्देह होने पर पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल सवार उन व्यक्तियों का पीछा कर उन्हें घेरने का प्रयास किया गया। स्वयं को पुलिस से घिरता हुआ देखकर उनमें से 01 व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी, जिससे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। 01 अभियुक्त मुन्ना उर्फ हसनैन उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ तथा शेष 02 अभियुक्तों सैफुल्ला उर्फ राइडर तथा फहद अजीज उपरोक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग बंद पड़े मकानों की रेकी कर उनमें चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं तथा अपनी सुरक्षा के लिये अवैध शस्त्र भी साथ में रखते हैं। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होंने 02 जुलाई को थाना करैली के जीटीबी नगर में बन्द पड़े एक मकान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की थी। चोरी से प्राप्त आभूषण उन्होंने अभियुक्त गोपाल सोनी उपरोक्त को बेच दिये थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- मुन्ना उर्फ हसनैन पुत्र लतीफ नि0 चकिया मन्ना मोड थाना धूमनगंज प्रयागराज, उम्र करीब 31 वर्ष।
- सैफुल्ला उर्फ राइडर पुत्र बरकत उल्ला नि0 गढ़ी सराय चौक शाहगंज थाना शाहगंज प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष।
- फहद अजीज पुत्र स्व0 अब्दुल अजीज नि0 गौस नगर थाना करैली प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष।
- गोपाल सोनी पुत्र राम चन्द्र सेठ नि0 ग्राम हनुमानघाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर हाल पता पिपल गाँव थाना क्षेत्र एयर पोर्ट जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 51 वर्ष।
आपराधिक इतिहास-
A. अभि0 मुन्ना उर्फ हसनैन- - मु0अ0सं0- 64/2023 धारा 392/411 भा0द0वि0 थाना अतरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
- मु0अ0सं0- 227/2024 धारा 110/191(2)/351(3)/352 बी0एन0एस0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
- मु0अ0सं- 05/2024 धारा 380/411/414/457 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।
B. अभि0 सैफुल्ला उर्फ राइडर-
मु0अ0सं0- 32/2023 धारा 323/506 भा0द0वि0 थाना शाहगंज कमिश्नरेट प्रयागराज।
बरामदगी का विवरण-
1.अभियुक्त सैफुल्ला उर्फ राइडर के कब्जे से – 85000/- नकद
2.अभियुक्त मुन्ना उर्फ हसनैन के कब्जे से-
01.1,15,000/- रुपये नकद - 20 ग्राम पीली धातु
- 01 अवैध तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 01 खोखा कारतूस .315 बोर
3.अभियुक्त फहद अजीज उपरोक्त के कब्जे से- 75,000/- रुपये नगद व 01 मोटरसाइकिल (स्प्लेन्डर) रजि0 नं0- UP70GM9150
4.अभियुक्त गोपाल सोनी उपरोक्त के कब्जे से- 3,75,000/- रुपये नगद व 01 स्कूटी
राम आसरे