
यूपी(बहराइच) : शिया धर्मगुरु को कहा आतंकवादी, चौकी इंचार्ज ने पोस्टर पर मारी लाठी
उत्तर प्रदेश के नानपारा में मुहर्रम के दौरान एक विवादास्पद घटना सामने आई है। राजा बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज राम गोविन्द वर्मा ने शिया समुदाय के धर्मगुरु के पोस्टर पर लाठी से प्रहार किया। उन्होंने धर्मगुरु को आतंकवादी भी कहा।
इस घटना से नाराज शिया समुदाय ने अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरशद बाबा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाड़ा बसहरी के कर्बला पर धरने की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी लालधर यादव और सीओ प्रधुम्न सिंह पुलिस बल के साथ शिया समुदाय के इमामबाड़े पर पहुंचे।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित समुदाय की शिकायत सुनी। शिया समुदाय ने प्रशासन को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करेंगे। मुहर्रम के दौरान शांतिपूर्वक मातम मना रहे समुदाय में इस घटना से तनाव की स्थिति बन गई है।