
सीताराम आश्रम पावागढ़ धाम के सौंदर्यकरण, गौशाला निर्माण एवं पाठशाला निर्माण तथा अन्य विकास कार्य हेतु जो भी महानुभाव तन मन और धन से सहयोग करना चाहे वह व्यक्तिगत रूप से पावागढ़ धाम के व्यवस्थापक पूर्व नौसेना अधिकारी लायन ओपी यादव से 9302 114540 पर व्यक्तिगत संपर्क करे , यदि सहयोग करते हैं तो सहयोग राशि की रसीद जरूर प्राप्त करें। बिना रसीद के किसी को भी, किसी भी प्रकार का सहयोग न दे। शीघ्र ही पावागढ़ धाम पर विशाल गौशाला का निर्माण परम आदरणीय यदुकुल गौरव यजस्वी व तेजस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव एवं यादव समाज कोर कमेटी के अध्यक्ष एवं मेरे परम मित्र श्री गुलशन जी यादव, तथा समाज जन के सहयोग से किया जाना प्रस्तावित है इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए मेरी ओर से भी 11 लाख रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर विकास कार्यों का शुभारंभ गुरु पूर्णिमा पर्व से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है। इसकी विस्तृत रूपरेखा तैयार करने हेतु रविवार 6 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे से वृक्षारोपण कार्यक्रम भी रखा गया है। संस्था शहादत को नमन एवं पावागढ़ धाम सेवा समिति तथा अन्य सहयोगी ग्रुपों के भी सभी सम्माननीय सदस्य सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम का समापन मां पावागढ़ वाली की आरती एवं प्रसादी के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर एक पेड़ मां के नाम का आयोजन भी रखा गया है।