
अलीगढ, M P अलीगढ़ चैप्टर के नए टीम की पहली और आवश्यक बैठक आयोजित की गई, बैठक में नेशनल हैड कोर टीम फारूक सिद्दीकी साहब, नेशनल कोर टीम N G O कनैक्ट मुबीन बैग साहब, अलीगढ़ मंडल/ आगरा मंडल कलस्टर हैड अकरम खान की मौजूदगी में इस शानदार बैठक में अलीगढ़ की प्रख्यात शिक्षाविदों ने AMP के साथ जुड़ने का संकल्प लिया, बैठक की शुरुआत में अलीगढ़ हैड शहजाद हुसैन ने राष्ट्रीय हैड कोर टीम फारूक सिद्दीकी, नेशनल कोर टीम से आए मुबीन बेग और कलस्टर हैड अकरम खान सहित समस्त अतिथि का गुलदस्ता देकर स्वागत किया, बैठक में A M P के नए प्रोजेक्ट्स को संचालित करने पर चर्चा की गई, साथ ही AMP के सभी सदस्यों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जिम्मेदारी को सौंपा गया, इसके अलावा नवनियुक्त चैप्टर हैड अलीगढ़ शहजाद ने बताया कि जितने भी A M P के प्रोग्राम होने हैं उन पर विशेष फोकस किया जाएगा, और AMP का सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा, इस मौके पर विशेष रूप से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आरिफ सुहेल, प्रोफेसर एस एस आलम, डॉक्टर इकरा खान, शुमायला शकील, सैयद वली हैदर जाफरी, मिर्ज़ा हसीन अहमद बेग, मोहम्मद आमिर,अहमद हसन, सैयद फारूक अहमद, मोहम्मद हारून, इंजीनियर मोहम्मद अयाज हुसैन, अब्दुल मन्नान , शारीक हुसैन, सैयद राहत नजीर के अलावा तमाम गणमान्य लोग शामिल रहे, बैठक के बाद अलीगढ़ चैप्टर हैंड शहजाद हुसैन की तरफ से दोपहर के भोजन करवाया गया