
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मकरंदनगर चौकी इंचार्ज मनुज चौधरी द्वारा पत्रकार के साथ की गई बर्बर मारपीट से पत्रकार समाज में गहरा आक्रोश है।
इस घटना के विरोध में कन्नौज जिले के कान्यकुब्ज प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से मुलाकात कर विरोध दर्ज कराया।
उन्होंने आरोपी दरोगा मनुज चौधरी के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग की है।
प्रेस क्लब अध्यक्ष विमलेन्द्र सिंह ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि
“जब तक आरोपी दरोगा मनुज चौधरी को सस्पेंड नहीं किया जाता, तब तक पत्रकार चुप नहीं बैठेंगे।
और अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई — तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।”
पत्रकारों का कहना है कि अगर इस तरह से सच्चाई दिखाने वालों पर ही डंडे बरसाए जाएंगे,
तो फिर कानून-व्यवस्था और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दोनों ही सवालों के घेरे में होंगी।
फिलहाल पूरा कन्नौज जिला इस घटना से स्तब्ध है —
और अब सबकी निगाहें पुलिस प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।
क्या आरोपी दरोगा पर होगी सख्त कार्रवाई? या पत्रकारों को फिर सड़कों पर उतरना पड़ेगा?
यह आने वाला वक्त तय करेगा।”
ऋषि गिहार वर्तमान में कन्नौज चक्र न्यूज़ पेपर में काम कर रहे हैं पूर्व में न्यूज़ इंडिया न्यूज चैनल में काम कर रहे थे