खण्डशिक्षा अधिकारी कार्यालय गंजडुंडवारा पर दी गई शिक्षकों को विदाई

गंजडुंडवारा (कासगंज)
ब्लॉक संसाधन केंद्र गंजडुंडवारा पर गुरुवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक गंजडुंडवारा इकाई द्वारा स्वेच्छा से गंजडुंडवारा से अन्य ब्लॉक में स्थानांतरित/समायोजन में गए शिक्षकों का स्वागत व विदाई समारोह खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अलीम रज़ा व महामंत्री पुष्पेंद्र सिंह कुशवाहा ने सभी शिक्षकों का माल्यार्पण कर स्वागत व विदाई दी। खंडशिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने सभी शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने जनपद कासगंज में गंजडुंडवारा का नाम शिक्षा के क्षेत्र में कायम करने के लिए भागीदारी की है उसी तरह अन्य ब्लॉक में जाकर भी बेसिक शिक्षा के उत्थान में पूर्ण मनोयोग से प्रयास करना है।तदोपरांत पांडेय गुट के अध्यक्ष राकेश कुमार और महामंत्री ने भी माल्यार्पण और कलम भेंट कर विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन इमरान अख्तर ने किया। कार्यक्रम में जितेंद्र यादव, मु०बबलू खां, यक्षवेंद्र वीर भारती, विकास कुमार, भ्रमेश कुमार, प्रमोद कुमार, सत्यपाल सिंह धनगर, इम्तियाज़, शरद कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार सिंह, अनूप पाल, संयोगिता, पुष्पराज राज शर्मा, मुकेश कुमार, संजीव कुमार,पंकज कुमार, अजय कुमार, सफ़दर खां, प्रभात कुमार, शमीम अख्तर, यशपाल सिंह, अवनीश तिवारी, अजीत कुमार, अवनीश चौहान आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks