
बरेली :: अब ट्रेनों में स्लीपर या एसी श्रेणियों में बिना आधार प्रमाणी करण के तत्काल टिकट बुक नहीं कराया जा सकेगा। एक जुलाई से यह नियम लागू हो गया है। 15 जुलाई को यह व्यवस्था ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर भी लागू हो जाएगी। बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जतनगर और भोजीपुरा स्टेशनों से रोजाना औसतन 1800-2000 टिकट बुक होते हैं। इनमें 400-500 संख्या तत्काल काउंटर टिकटों की होती है। अब तक तत्काल टिकट बुक कराने पर आधार प्रमाणीकरण की जरूरत नहीं थी। ऐसे में धंधेबाज खेल भी करते थे। पहले से टिकट बुक करने के बाद जरूरतमंदों को ज्यादा कीमतों पर बेचते थे।
बरेली जंक्शन होते हुए सामान्य दिनों में विशेष ट्रेनों के अलावा रोजाना औसतन 195 ट्रेनों और 32-35 हजार यात्रियों का आवागमन होता है। बरेली-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, बरेली-भुज एक्सप्रेस और बरेली-इंदौर एक्सप्रेस के प्रारंभिक स्टेशन बरेली हैं। इन ट्रेनों में भी तत्काल बुकिंग खुलते ही मिनटों में तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं। इसके अलावा बरेली सिटी, इज्जतनगर व भोजीपुरा स्टेशनों भी है। बरेली से होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी रहती है। धंधेबाजों के खेल में आम यात्रियों को तत्काल कोटे से भी कन्फर्म टिकट मयस्सर नहीं हो पाता।