
एटा– थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर व फर्जी हस्ताक्षर कर प्लॉट बिक्री करने के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
घटना –
दिनांक 18.10.22 को वादी मुकदमा श्री बन्ने शाह उर्फ बन्ने खाँ पुत्र श्री अब्दुली शाह निवासी नगला पोता मारहरा दरवाजा एटा हाल निवासी नगरिया थाना पिलुआ जिला एटा ने थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि नामजद लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर व कूट रचित हस्ताक्षर कर वादी को प्लाट की बिक्री कर दी है और विरोध करने पर गाली गलौज भी की है। प्राप्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर मुअस–794/22 धारा 419,420,467,468,471,506 भादवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी –
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.07.2025 को उपरोक्त अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त सन्नू खां पुत्र अब्दुली निवासी नगरिया मोड थाना पिलुआ एटा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता।
- सन्नू खां पुत्र अब्दुली निवासी नगरिया मोड थाना पिलुआ एटा।
गिरफ्तार करने वाले अधि0/ कर्मचारी का नाम –
- प्र0नि0 श्री अमित कुमार
- उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह
- का0 सौरभ कुमार।