
एटा SHO कोतवाली नगर अमित कुमार के ऊपर घूस लेकर क्रॉस एफ आई आर दर्ज करने के लगे गंभीर आरोप 15 दिन पूर्व पीड़ित करन प्रताप के ऊपर दबंग ससुरालियों ने कोर्ट में की थी मारपीट पुलिस ने जांच कर पीड़ित की दर्ज की थी एफ आई आर पीड़ित से बात करते हुए कॉल रिकॉर्डिंग में SHO नगर आरोपियों का पक्ष लेते आ रहे नजर दूसरा मामला 15 दिन पूर्व थाने से 300 मीटर की दूरी पर हिस्ट्रीसीटर अपराधियों ने बीच रोड पर जमकर एक़ युवक हिमांशु से की थी जमकर मारपीट करते हुए जान से मारने का किया था प्रयास जिसमें पीड़ित ने थाने मे साक्ष्य देकर 307 में एफ आई आर दर्ज कराई SHO कोतवाली नगर ने घूस लेकर आरोपियों का शांति की भंग की धाराओं में किया चालान पीड़ित हिमांशु का आरोपी लगातार कर रहे हैं पीछा कर सकते हैं बड़ी वारदात SHOकोतवाली नगर का अपराधियों पर उमड़ता प्यार अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है एटा कोतवाली नगर के क्षेत्र में हुए थे दोनों मामले।वैभव वार्ष्णेय
जनपद एटा