कासगंज

थाना कासगंज पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग में वांछित 03 अभि0गण को अन्दर 24 घण्टे किया गिरफ्तार, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
घटनाक्रम – वादी श्री ओमप्रकाश पुत्र श्रीमान सिंह नि0 मौ0 भूतेश्वर थाना व जनपद कासगंज द्वारा थाना कासगंज पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 17.06.2025 को आरोपी अजय पु्त्र श्रीकृष्ण, वीरू पुत्र विष्णुनाथ, हितेन्द्र पुत्र जयलाल नि0गण मौ0 भूतेश्वर व पहलवान पुत्र हुड्डीलाल नि0 मौ0 हुल्का थाना व जनपद कासगंज द्वारा उसके पुत्र सुशील कुमार को डण्डा व ईट से मारकर हत्या कर दी है तथा शव को नाले में फैक दिया है । प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 496/25 धारा 115(2)/238/103(1) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना की गयी ।
कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेकर नामित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री राजेश भारती के पर्यवेक्षण में स्थानीय पुलिस की टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के क्रम में आज दि0 30.06.2025 को 1.अजय पुत्र श्री कष्ण निवासी मौ0 भूतेश्वर विलराम गेट थाना व जनपद कासंगज 2.वीरू पुत्र विशनूनाथ निवासी उपरोक्त 3.पहलवान पुत्र हुण्डीलाल निवासी मौ0 हुल्का थाना व जनपद कासंगज को बारह पत्थर मैदान के सामने से अन्दर 24 घण्टे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । विवेचना से मामला गैर इरादतन हत्या का होना पाए जाने पर अभियोग में धारा 105 बीएनएस की बढोत्तरी कर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण –
- अजय पुत्र श्री कृष्ण निवासी मौ0 भूतेश्वर विलराम गेट थाना व जनपद कासंगज
- वीरू पुत्र विशनूनाथ निवासी मौ0 भूतेश्वर विलराम गेट थाना व जनपद कासगंज
- पहलवान पुत्र हुण्डीलाल निवासी मौ0 हुल्का थाना व जनपद कासंगज
पुलिस टीम का विवरण
1.प्र0नि0श्री लोकेश भाटी कोतवाली कासगंज मय टीम ।