
तस्वीरें एक नहीं 9 हैं जिनमें से 2 यहां लगा रहा हूं। योगी जी के राज में यूपी के सम्भल जिले के बहजोई थाने में तैनात दरोगा विनोद कुमार मिश्रा ने संत प्रबोधानंद जी महाराज को अपनी कुर्सी कर बैठा दिया।
सिर्फ इतना ही बाबाजी की गोद में बैठा दरोगा का बेटा गन से खेलते दिखा। अब आप बताइए इस मामले में क्या हुआ होगा? क्योंकि इसकी जांच हुई है।
आप हैरान होंगे। पुलिस के सीओ ने अपनी जांच में दरोगा जी को क्लीनचिट दे दी और कहा कि वह कुर्सी दरोगा जी की नहीं थी बाबा जी थके हुए थे और बच्चे के हाथ में खिलौनागन थी। वैसे बता दें यह घटना सामने आने से पहले ही दरोगा जी का स्थानांतरण हो गया था।