
आगरा,ताज रायल अपार्टमेंट फेस-2 ताज नगरी आगरा थाना ताजगंज जनपद आगरा के ताज रायल अपार्टमेंट मे निवासित पुरुष एवं महिला परिवार जनों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए रिटायर्ड C F O शिवदयाल शर्मा जनपद आगराआज दिनांक 29.06.25.को श्री शिवदयाल शर्मा रिटायर्ड C F O ने ताज रायल अपार्टमेंट फेस-2 ताज नगरी आगरा थाना ताजगंज जनपद आगरा मे निवासित पुरुष एवं महिला परिवारी जनों को अग्नि शमन सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए अग्नि शमन सुरक्षा सम्वन्धी जानकारी दी गई। तथा उपस्थित पुरुष एवं महिला परिवारी जनों को आग की परिभाषा,प्रकार व बुझाने के सिद्धांत की जानकारी दी गई। तथा अपार्टमेंट मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा घटित घटना होने पर रह रहे व्यक्तियों को सुरक्षित वाहर निकलने के भी सुझाव दिए गए। तथा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों मे आग लगने के मुख्य कारणों व बुझाने के भी सुझाव दिए गए। तथा अपार्टमेंट मे लगे फायर सिस्टम सहित उपलब्ध अग्नि शामक यन्त्रों को चलाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा उपस्थित सभी परिवारी जनों को L P G गैस सिलेंडर पर खाना व चाय वनाते समय आग लगने पर आग बुझाने की व बुझाते समय सावधानी वरतने के भी सुझाव दिए गए। तथा मौक ड्रिल भी कराई गई। तथा साथ ही साथ रिटायर्ड C F O ने अपार्टमेंट के उपस्थित पुरुष एवं महिला परिवारी जनों को फायर स्टेशन सहित आपातकालीन टेलीफोन नम्वरों की भी जानकारी दी गई। मौके पर उपस्थित श्री शरद शर्मा Ret D S P, श्री अशोक सिंह Ret D S P, श्री मनीष सिंह, जे. सान्डिल, विनामी सिंह, R.K,गुप्ता,शैलेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण, D.S.चौधरी, राघवेन्द्र, श्रीमती रजनी गुप्ता,प्रिया सिंह,वीनू चौधरी, रति अग्रवाल, फील्ड आफिसर सिक्योरिटी श्री लाखम सिंह, रामअवतार, इमरान खान,राजपाल, रहीस, दीप चन्द गार्ड इत्यादि काफी संख्या में उपस्थित परिवारी जनों ने इस कार्य की काफी प्रशंसा एवं सराहना की।