
कॉमन मैन की तरह ई-रिक्शा में बैठकर शहर में घूमे पुलिस कमिश्नर और एसीपी, पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी की खुली पोल, अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर के दिए निर्देश
वाराणसी। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) शिवहरी मीणा शुक्रवार को कॉमन मैन की तरह ई-रिक्शा में बैठकर शहर में घूमे। इस दौरान गोपनीय तरीके से शहर में भ्रमण कर अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान सड़कों पर अतिक्रमण दिखा। 50 दुकानदारों व ठेले-खुमचे वालों को चिह्नित कर वीडियोग्राफी कराई गई। पुलिस आयुक्त ने अतिक्रणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गाज गिरेगी।
निरीक्षण के दौरान सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे 50 दुकानदारों, ठेले वालों और खोमचों की फोटोग्राफी कराते हुए उन्हें चिन्हित किया गया। संबंधित थाना प्रभारियों को इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, अतिक्रमण वाले 10 चिन्हित स्थानों पर नियुक्त बीट आरक्षियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित डीसीपी को उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि ‘पुलिस 3600 कार्ययोजना’ के तहत अब यातायात व्यवस्था को सुधारने और अतिक्रमण हटाने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा भी मौजूद रहे।