
एटा,खेल प्रोत्साहन हेतु वितरित की जाएगी फुटबॉल
जिला फुटबॉल संघ एटा के तत्वाधान में “डॉ० राम सिंह फाउंडेशन” के सौजन्य से फुटबॉल खेल के प्रोत्साहन हेतु फुटबॉल वितरण एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन कल दिनांक -29 जून 2025 (रविवार) समय- अपराह्न 2:00 बजे जनेश्वर मिश्र हाल, जिला पंचायत एटा में आयोजित किया जाएगा,
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अजय चौधरी -IPS-ADG , दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि -डॉ० इंद्रजीत- जिला विद्यालय निरीक्षक एटा एवं उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर मैनपुरी डिपो को राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले श्री संजीव यादव- एआरएम रहेंगे !
डॉ राम सिंह फ़ाऊण्डेशन यश भारती पुरस्कार से सम्मानित एटा के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ राम सिंह की याद में स्थापित किया गया है जो एटा जनपद के प्रतिभाशाली युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करने के लिए काम करता है ! दिल्ली पुलिस में ए डी जी के पद पर कार्यरत अजय चौधरी इस ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार हैं ।
डॉ० राम सिंह फाऊंडेशन द्वारा जनपद में फुटबॉल खेल के प्रोत्साहन हेतु प्रथम चरण में माध्यमिक एवं सीबीएसई के 30 विद्यालयों को चयनित किया गया है,
चयनित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं खेल प्रशिक्षकों को उक्त कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है तथा उन्हें खेल के प्रोत्साहन हेतु फुटबॉल भेंट की जाएगी,
इसके साथ ही विगत वर्ष फुटबॉल में प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर, विश्वविद्यालय प्रतियोगिता एवं नॉर्थ जोन खेलने वाले महिला /पुरुष खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा,
इसके साथ ही फुटबॉल खेल एवं शिक्षा के माध्यम से सरकारी संस्थान , विधालयों तथा अन्य क्षेत्रों में नियुक्ति प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा
जिला फुटबाल संघ के सचिव राजीव यादव एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम कोच अनूप दुबे द्वारा फुटबॉल खेल के प्रोत्साहन हेतु ” डॉ राम सिंह फाउंडेशन” द्वारा आयोजित फुटबॉल वितरण कार्यक्रम एवं खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के संभ्रांत नागरिकों, प्रधानाचार्य ,शिक्षक एवं खिलाड़ियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का कष्ट करें! धन्यवाद!!