
एटा,सराहनीय कार्य परिवार परामर्श केंद्र एटा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में महिला थाना कैंपस नारी उत्थान केंद्र भवन में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में आज दिनांक 28.06.2025 को टूटने की कगार पर खड़े दो परिवारों को समझाकर फिर से एक साथ रहने के लिए राजी किया गया है।
1. वादी* आनंदी पुरी गोस्वामी पुत्री अनिल पुरी गोस्वामी निवासी ग्राम बीरमपुर थाना कोतवाली देहात जिला एटा
प्रतिवादी इंद्रवीर सिंह वर्मा पुत्र श्रीमान सिंह वर्मा निवासी महाराजपुर चौथ मिल थाना पिलुआ जिला एटा।
2. वादी मरियम उर्फ माही पत्नी ऋतिक निवासी गांधी मार्केट जाटव पुरा थाना कोतवाली नगर जिला एटा।
प्रतिवादी ऋतिक उर्फ गौतम विदानिया पुत्र राकेश निवासी एमसीडी स्कूल के पास वेस्ट सागरपुर नई दिल्ली। आपसी मतभेद के कारण परिवार परामर्श केंद्र में पत्रावली प्रचलित थी। सभी परिवारों को परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग कर समझाया गया। सभी अपनी पिछली गलतियों को मानते हुए साथ रहने के लिए राजी हुए। आज की बैठक में काउंसलर आर.पी. आर्य,पुलिस स्टाफ से प्रभारी निरीक्षक श्रीमती ब्रह्मवती, हेड का0मिथलेश, महिला कांस्टेबल पूजा,महिला कांस्टेबल वीनेश, रजनी मौजूद रहे।