मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,07 किलो 242 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार रूपये का जप्त


जबलपुर समाचार।
क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार,
07 किलो 242 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार रूपये का जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा श्री आशीष जैन, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री उदय भान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की टीम द्वारा 2 आरोपी को 07 किलो 242 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी तिलवारा श्री ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 27/6/25 की क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम को भ्रमण के दौरान रमनगरा मिथलेश तिवारी के घर के पास 2 लड़के खड़े थे उनमें से एक लड़का नीले रंग का ट्राली बैग लिये था दोनों लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों का आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम यश अहिरवार उर्फ बाबू पिता गेंदालाल अहिरवार उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा चौधरी मोहल्ला तिलवारा एव सिद्धार्थ दुबे पिता सुनील दुबे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रमनगरा तिलवारा बताये, यश अहिरवार उर्फ बाबू के कब्जे मे रखे ट्राली बैग की तलाशी लेने पर 4 पेकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 07 किलो 242 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 44 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 8, 20 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिका – आरोपियों को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, अटल जंघेला, आरक्षक राजेश मात्रे, त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, विनय सिंह तथा डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धंनजय सिंह एवं तिलवारा के प्रधान आरक्षक सतीष शुक्ला, महेन्द्र पटेल, आरक्षक राहुल सनोडिया, गौरीशंकर परस्ते की सराहनीय भूमिका रही।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *