
सिंदरी , धनबाद 27 जून शुक्रवार को सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी मे सुवर्णप्राशन की खुराक बच्चों को दिया गया।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। सुनील कुमार पाठक (प्राचार्य) सुमन सिंह, सुनीता कुमारी, अंजली मिश्रा ,रूपा, खुशी उपस्थित थे।
50 बच्चों को सुवर्णप्राशन की खुराक दी गई।
सुनील कुमार पाठक ने कहा सुवर्णप्राशन बच्चों के लिए वरदान है l इसका कार्य बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है l सुवर्णप्राशन हर माह में पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 12 वर्ष के बच्चों को पिलाई जाने वाली औषधि है l यह औषधि बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, श्वसन संबंधी तथा अन्य रोगों से रक्षा करने के साथ ही एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने में अत्यंत लाभकारी है l यह बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में भी मदद करता है l सुवर्णप्राशन संस्कार , सनातन धर्म के 16 प्राचीन संस्कारो में से एक है, जो बच्चों में होने वाली मौसमी बीमरियों से भी रक्षा करता है l