
चुरहट पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से दो गुमशुदा नाबालिक किशोरियाँ सकुशल दस्तयाब।
पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चुरहट श्री आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व में चुरहट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लापता हुई नाबालिक किशोरियों को मात्र कुछ ही दिनों में सकुशल दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है।
प्रकरण क्रमांक 1 में दिनांक 02.06.2025 तथा प्रकरण क्रमांक 2 में दिनांक 16.06.2025 को परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी नाबालिक बेटियाँ घर से लापता हो गई हैं। पुलिस ने तत्काल दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन प्रारंभ की तथा दो अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई।
गहन पतासाजी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर, एक किशोरी को मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) से तथा दूसरी को रामपुर नैकिन (जिला सीधी) से दस्तयाब किया गया। दोनों किशोरियों को वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।
🔹 इस सफल कार्रवाई में निम्न पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही: उप निरीक्षक दीपक बघेल (थाना प्रभारी, चुरहट), उप निरीक्षक आशा सिलावट, सहायक उप निरीक्षक मनोज वर्मा एवं अनंत लाल प्रजापति, प्रधान आरक्षक नितेश प्रजापति, धीरेन्द्र बागरी।, आरक्षक – उदय तिवारी, विवेक द्विवेदी, सुशील ठकुरिया
इस सराहनीय एवं संवेदनशील कार्यवाही ने न केवल परिजनों को राहत दी, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी और अधिक दृढ़ किया है।