एटा ब्रेकिंग:-
सावधान

शहर में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले दूधियों से रहे सावधान, बैच रहे खुलेआम पानी।
कचहरी रोड तिराहा स्थित खड़े होने वाले दूधिया खुलेआम लोगो की आँख में झोक रहे धूल।
विभागीय अधिकारीयों की अनदेखी के चलते दूधियों के होंसले बुलंद।
बीच सड़क पर बेखौफ़ दूधिये पानी मिलाकर बड़ा रहे दूध की मात्रा।
आज तक कचहरी रोड पर खड़े होने वाले दूधियों द्वारा बेचने वाले दूध की नहीं की गई कभी जांच।
सुबह से दोपहर तक कचहरी रोड तिराहे पर लग रही दूध कम पानी ज्यादा की मंडी।