एटा,जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के तेवर हुए सख्त

काफ़ी समय से जिले पर तीखी नजर रखने वाले जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा जनपद की तीनो तहसील में कार्यरतps कर्मचारियों के स्थानांतरण किये गए थे.
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश द्वारा जनपद में पुनः बड़ा फेर बदल किया गया है.
बाजिद हुसैन नायब तहसीलदार जलेसर को स्थानांतरण कर नायब तहसीलदार एटा बनाया गया.
शाश्वत अग्रवाल नायब तहसीलदार एटा को स्थानांतरण कर नायब तहसीलदार जलेसर बनाया गया
Ps
नीरज कुमार वार्ष्णेय तहसीलदार जलेसर को तहसीलदार एटा बनाया गया.
संदीप कुमार को एटा तहसीलदार के पद से हटा कर जलेसर तहसीलदार बनाया गया
विपिन कुमार SDM अलीगंज से हटा कर SDM एटा बनाया गया
SDM जगमोहन गुप्ता को एटा SDM से हटा कर SDM अलीगंज बनाया गया
पी एस राजपूत