
चोपन/ सोनभद्र – जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टापू टोला सलेहवा में वादिनी मुकदमा द्वारा थाना जुगैल पर अपनी नाबालिक पुत्री के साथ गांव के रहने वाले रब्बू कोल पुत्र लालता कोल निवासी टापू टोला सलेहवा थाना जुगैल सोनभद्र द्वारा अष्लील फोटो दिखाकर धमकी दिया। कि मेरे साथ गलत काम करो नहीं तो तुम्हें बदनाम कर देंगे इस मामले में रब्बू को काफी समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन मानने को तैयार नहीं हुआ। इसके संबंध में थाना जुगैल पर पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया दौरान विवेचना साक्ष्य संकलन के दौरान मुकदमे में आईटी एक्ट का अपराध होना पाया गया। अभियुक्त के विरुद्ध 84 BNSS की कार्रवाई की जा चुकी थी। गुरुवार को थाना प्रभारी जुगैल नागेश सिंह मय फोर्स द्वारा अभियुक्त रब्बू उपरोक्त को चौरा तिराहे से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया|