
एटा, आज गुरुवार को जनपद एटा की तहसील अलीगंज के ब्लाक जैथरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव मनिकपुरा में सुबोध कुमार कश्यप द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ में शामिल होकर निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार कश्यप एवं उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कश्यप एडवोकेट तथा आईटी सेल के अध्यक्ष देवांश वर्धन कश्यप द्वारा प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया! इस अवसर पर गांव के पूर्व प्रधान महाराम सिंह कश्यप सहित सुबोध कुमार कश्यप, रणबीर कश्यप, सुरेश कश्यप, राजेंद्र फौजी , रामलड़ेते कश्यप, बिल्लू कश्यप ,कन्हैयालाल कश्यप, नन्हेंलाल कश्यप ,सुनील ,विमलेश ,पप्पू, देवेंद्र ,जयवीर, तेजराम, सत्यवीर ,सत्येंद्र, रजनीश, रतिराम ,अवधेश ,शीशराम, सुधीर, खुशीराम ,नेकराम , बिलिस्टर कश्यप,महेश चंद ,राजकुमार कश्यप , आदि लोगों ने पटका पहनकर एवं माल्यार्पण कर गर्म जोशी से अभिनंदन किया!