अंतरिक्षयात्रियों के साथ स्पेस स्टेशन के लिए आज रवाना होकर इतिहास रच चुके हैं

शुभांशु शुक्ला

  • भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज एक्सिओम-4 मिशन के जरिये तीन अन्य अंतरिक्षयात्रियों के साथ स्पेस स्टेशन के लिए आज रवाना होकर इतिहास रच चुके हैं।
  • भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) ले जाने वाले एक्सिओम-4 मिशन के लिए प्रक्षेपण 25 जून को हुआ
  • अब तक कई बार लॉन्चिंग टल चुकी है, लेकिन अबकी बार मिशन की लॉन्चिंग सफल रही.
  • शुक्ला ISS की यात्रा करने वाले पहले भारतीय हैं जबकि स्पेस की यात्रा करने वाले दूसरे। इससे पहले राकेश शर्मा 1984 में अंतरिक्ष में गए थे।
  • भारत के अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा 3 अप्रैल 1984 को स्पेस मिशन पर सोवियत संघ की मदद से गए थे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला को बधाई दी है। उन्होंने X पर लिखा, “हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर अंतरिक्ष मिशन के सफल प्रक्षेपण का स्वागत करते हैं। भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं। उनके साथ 1.4 अरब भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं हैं। उन्हें और अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता के लिए शुभकामनाएं!”
  • पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने के बाद शुभांशु शुक्ला ने हिंदी में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा नमस्कार मेरे प्यारे देशवासियों, 41 साल बाद हम अंतरिक्ष में पहुंचे हैं। मेरी कंधों पर तिरंगा है, जो मुझे यह एहसास दिलाता है कि मैं अकेला नहीं, 140 करोड़ भारतीयों के साथ हूं। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ मेरी अंतरिक्ष यात्रा नहीं है, बल्कि भारत की मानव अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत है।
  • शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर, 1985 को लखनऊ में हुआ था। वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे के छात्र रह चुके हैं।
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला एक रिटायर्ड सरकारी अधिकारी हैं.
  • उनकी मां आशा शुक्ला एक हाउस वाइफ हैं. शुभांशु तीन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं.
  • शुभांशु शुक्ला की शादी 7 साल पहले लखनऊ में ही कामना शुक्ला से हुई थी. यह शादी परिवार वालों की सहमति से हुई थी.
  • उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले शुभांशु शुक्ला की पत्नी पेशे से डॉक्टर है. वे डेंटिस्ट हैं.
  • शुभांशु और कामना का एक 6 साल का बेटा भी है जिसका नाम सिड है. दोनों लखनऊ के ही रहने वाले हैं. वह हमेशा अपने पति को सपोर्ट करती रहती हैं.
  • शुभांशु शुक्ला भारतीय एयर फोर्स (IAF) के अफसर हैं और इस मिशन के पायलट हैं। शुक्ला राकेश शर्मा को अपनी प्रेरणा मानते हैं और बताते हैं कि यह उनके लिए एक सपना था
  • वह नेशनल डिफेंस एकेडमी, पुणे के छात्र रह चुके हैं।
  • उन्हें जून 2006 में (IAF) की लड़ाकू विंग में कमीशन मिला और मार्च 2024 में वे ग्रुप कैप्टन बने।
  • शुक्ला के पास Su-30 MKI, MiG-21, MiG-29, जगुआर, हॉक, डोर्नियर और An-32 सहित अलग-अलग विमानों को उड़ाने का 2,000 घंटे का अनुभव है।
  • 2019 में Indian Space Research Organisation (ISRO) की ओर से बुलाए जाने के बाद शुक्ला ने रूस के मास्को में Yuri Gagarin Cosmonaut Training Center में ट्रेनिंग ली। यह काफी कठिन ट्रेनिंग थी।
  • फरवरी 2024 में, उन्हें ISRO के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान के लिए प्रमुख अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks