
बरेली: आज दिनांक 25 जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनुराग आर्य द्वारा थाना इज्ज़तनगर क्षेत्रांतर्गत लावारिस, मुकदमों से संबंधित एवं सीज आदि किये गये वाहनों के लिए नवनिर्मित डम्पिंग यार्ड का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस डम्पिंग यार्ड की स्थापना का मुख्य उद्देश्य विभिन्न थानों पर भारी संख्या में खड़े लावारिस, मुकदमों से संबंधित, एवं सीज किए गए वाहनों को एक व्यवस्थित स्थान पर रखना है, ताकि थाना परिसरों में स्थान की कमी की समस्या का समाधान हो सके। यह यार्ड आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, जिसमें वाहनों की सुरक्षा, उनके रिकॉर्ड का व्यवस्थित रखरखाव, एवं नीलामी प्रक्रिया को सुगम बनाने हेतु उचित व्यवस्था की गई है। एसएसपी बरेली महोदय ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि *"यह डम्पिंग यार्ड न केवल पुलिस प्रशासन के कार्य को सुगम बनाएगा, बल्कि शहर की स्वच्छता और व्यवस्था में भी योगदान देगा। हमारा प्रयास है कि सभी लावारिस और सीज़ वाहनों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए, जिससे जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो सके "* उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस यार्ड के संचालन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर इसकी निगरानी की जाएगी ताकि सभी प्रक्रियाएं सुचारू रूप से संपन्न हो सकें। इस अवसर पर एसपी सिटी मानुष पारीक मुकेश चन्द्र मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एस पी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, पंकज श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय, नीलेश मिश्र क्षेत्राधिकारी हाइवे, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह, प्रभारी निरीक्षक इज्ज़तनगर व अन्य कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।