पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड निर्गत न होने पर दिया गया डीएम को ज्ञापन

एटा ! आज बुधवार को जनपद एटा के उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अभी तक जनपद के अंदर आयुष्मान कार्ड उपलब्ध न कराए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह को ज्ञापन देकर उनसे अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ को अवगत कराने का प्रयास करें कि उत्तर प्रदेश के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों को एवं उनके परिवार को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराए जाने के सिलसिले में सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत सभी जनपदों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराऐ जाने के संदर्भ में ₹500000 तक उपचार कराए जाने हैतु आयुष्मान कार्ड निर्गत किए जाने हैं ,किंतु परंतु जनपद के अंदर एक लंबे समय से दो दर्जन से अधिक मान्यता प्राप्त पत्रकार मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से लाभान्वित होने के लिए इसलिए वंचित है ,क्योंकि निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड के जरिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराऐ जाने से संबंधित बजट को एटा जिले के लिए अभी तक अवमुक्त नहीं किया गया है ! इसी सिलसिले में आज संयुक्त प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील मिश्रा के नेतृत्व में मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकारों में महेश सोलंकी ,मदन गोपाल शर्मा ,प्रेमपाल पथरिया ,राकेश कश्यप, प्रमोद कुमार लोधी ,सुधीर सक्सेना, शिव प्रकाश शुक्ला, महेश वर्मा, दिलीप सक्सेना आदि सहित सहित पॉलीटिकल न्यूज मैगजीन के प्रधान संपादक देवेंद्र लोधी पत्रकार मौजूद रहे ! जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने पत्रकारों द्वारा दिए गए ज्ञापन को अपर जिला सूचना अधिकारी कमलदीप यादव को देकर उनके माध्यम से शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं !

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks