
उत्तर प्रदेश में 127 से ज्यादा PCS अफसरों का तबादला
PCS कुमार चंद्रबाबू SDM सीतापुर से बदायूं ट्रांसफर कर दिया गया है।
PCS संगीता राघव SDM सहारनपुर से विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
PCS श्वेता SDM मथुरा को सहायक निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है।
PCS अजय आनंद वर्मा लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी को औरैया का SDM बनाया गया है।
PCS शशि भूषण पाठक OSD LDA को अमरोहा का SDM बनाया गया है।