
ईरान का जवाबी हमला, इज़राइल पर मिसाइलें दागीं
Fordow न्यूक्लियर साइट पूरी तरह तबाह
तेहरान-तल अवीव: ईरान ने इज़राइल पर मिसाइल हमला कर दिया है। यह कार्रवाई अमेरिका द्वारा ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर प्लांट पर B-2 बमवर्षकों से हमले के जवाब में हुई। Jerusalem Post के मुताबिक, Fordow साइट पूरी तरह तबाह हो चुकी है। ईरान के विदेश मंत्री ने अमेरिका के हमले को “अत्यंत खतरनाक, गैरकानूनी और आपराधिक” करार देते हुए चेतावनी दी कि इसके स्थायी परिणाम होंगे। वहीं इज़रायली अधिकारी ने कहा कि अभी US हमलों के पूरे परिणाम स्पष्ट नहीं हैं।