
भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
कासगंज। शहर के नदरई गेट क्षेत्र में स्थापित की गई इंडियन ओवरसीज बैंक की नई शाखा का शनिवार को शुभारंभ हुआ। शुभारंभ की औपचारिकताएं भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने फीता काटकर पूरी कीं।
बैंक का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि इंडियन ओवरसीज बैंक क़ी नई शाखा से क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों और आम नागरिकों को बेहतर बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी। शाखा में बचत खाता, चालू खाता, लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की सुविधाएं भी यहां आसानी से मिल सकेंगी। आसपास के किसानों और छोटे वर्ग के लोगों को इस शाखा से सहूलियत मिलेगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वर्मा और शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं देने का आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन राजेंद्र बोहरे, शरद गुप्ता, केपी सिंह, रानू वर्मा, अखिलेश अग्रवाल, डा. मोहम्मद फारुख, बैंक के अन्य अधिकारी, स्थानीय व्यापारी और अन्य लोग मौजूद रहे।