मेधावी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी बोर्ड टॉपर्स एवं खिलाड़ियों को किया सम्मानित, लोक भवन लखनऊ में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

कलेक्ट्रेट स्थित नवीन एनआईसी सभागार में हुआ सजीव प्रसारण मेधावी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं

एटा। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन के सभागार में यूपी बोर्ड हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के टॉपर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को सम्मानित ही किया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के दृष्टिगत इस भव्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद एटा के कलेक्ट्रेट स्थित नवीन एनआईसी सभागार में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0इंद्रजीत सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी, मेधावी छात्र छात्राओं के अभिभावकों, शिक्षक गण एवं बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओ ने देखा व सुना मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई एवं ओजस्वी भाषण से प्रेरणा मिली। तत्क्रम में इसके साथ ही जनपद एटा के जिला स्तर पर हाई स्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 12 विद्यार्थियों में मोहिनी यादव, सत्यदेव,गौरी यादव,दीक्षा सिंह,सोमेश कुमार, कृष कुमार सागर, साकेत ,राधा कुमारी, प्रियांशु कुमार,ओम यादव,आकांक्षा दुबे और सार्थक (संयुक्त रूप से नौवे स्थान) को भी मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 21-21 हजार रुपये की चेक, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद एटा के 10 टॉपर्स में अंशी, सृष्टि, अनुराग,संध्या सागर, समीक्षा,हर्ष,भूप सिंह, शक्ति, निधि एवं नितिन कुमार शामिल हैं। इन सभी विद्यार्थियों को भी 21 हजार रुपये की चेक राशि, टैबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए।
मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी मेधावी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके माता-पिता एवं शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं हर विधा में पारंगत होकर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर बनाए रखें अपनी सोच को विस्तृत रूप देकर जिस विधा में पारंगत हो उसमें सबसे बेहतर करने की कोशिश करते रहें, सभी मेधावी छात्र-छात्राएं अपने सामाजिक दायित्वों का भी भली भांति निर्वहन करे। वह वृक्षारोपण, स्वच्छता,सामाजिक समरसता, पर्यावरण आदि कार्यों में अपने को जोड़कर अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करें। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज शिवानी यादव द्वारा किया गया, इस दौरान वरिष्ठ सहायक प्रमोद कुमार, वरिष्ठ सहायक प्रदीप कुमार,जिला समन्वयक गिरिजा शंकर राजपूत आदि उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks